सोनभद्र: जनपद में के दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कनहर नदी के कोरगी बालू साइट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई. शव की शिनाख्त करने पर पता चला मृतक पिपरडीह का रहने वाले है. मृतक बालू साइट पर मजदूरी का काम किया करता था. मृतक के परिजनों का आरोप है कि बालू साइट के ठेकेदार ने उसकी की हत्या कराई है. जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉक्टरों का पैनल गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया. साथ ही पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
सोनभद्र: कनहर नदी के कोरगी बालू साइट पर मिला एक व्यक्ति का शव - पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव
यूपी के सोनभद्र में कनहर नदी के कोरगी बालू साइट पर एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. जिलाधिकारी के निर्देश पर डॉक्टर का पैनल गठित कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
दुद्धी थाना इलाके के पिपरडीह के रहने वाला गोरख गोड़ बालू साइड पर मजदूरी का काम करते थे. नदी में मृतक शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मौके पर एसडीएम दुद्धी और क्षेत्राधिकारी दुद्धी थाने की पुलिस के साथ पहुंचे. सूचना लगने पर क्षेत्रीय विधायक हरिराम चेरो और समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय यादव सहित काफी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए.
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा है, अभी मामले की जांच जारी चल रही है, जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. मृतक के पिता ने बालू साइड के ठेकेदार विधायक के ऊपर हत्या का शक जाहिर किया है. हमने कहा है कि आपको जिसके ऊपर शंका है तत्काल एफआईआर दर्ज कराओ. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो चीजें आएंगी, उस आधार पर कार्रवाई होगी.