उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में सिविल जज, सीएमओ सहित 9 लोग कोरोना संक्रमित - सोनभद्र में 9 कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सिविल जज जूनियर डिविजन, अस्पताल के सीएमओ सहित नौ लोगों में कोरोना के लक्षण पाए गए. इन सभी की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. रिपोर्ट आने के बाद सभी को मधुपुर के कोविड एल 1 अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सोनभद्र में  9 लोग कोरोना संक्रमित
सोनभद्र में 9 लोग कोरोना संक्रमित

By

Published : Jul 11, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शनिवार को एक बार फिर जिले के विभिन्न स्थानों से 9 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद हड़कम्प मच गया. पॉजिटिव लोगों में जिला न्यायालय के सिविल जज जूनियर डिविजन ,एक पेशकार, चुर्क सीमेंट फैक्ट्री अस्पताल के सीएमओ, खनिज विभाग का कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी समेत कुल 9 लोग शामिल हैं. ये सभी जिले के अलग अलग स्थानों के निवासी हैं. रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इन सभी को रॉबर्ट्सगंज के मधुपुर स्थित कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

शनिवार को बीएचयू की माइक्रोबायोलॉजी विभाग से नौ लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इनमें जिला न्यायालय के सिविल जज जूनियर डिविजन, एक पेशकार, एक खनिज विभाग का कर्मचारी, एक पुलिसकर्मी चुर्कक्षेत्र में स्थित जेपी सीमेंट कंपनी द्वारा संचालित अस्पताल के सीएमओ समेत कुल 9 लोग संक्रमित मिले हैं. रिपोर्ट आने के बाद सोनभद्र के सीएमओ ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित क्षेत्र को संक्रमित मानते हुए सील करने का आग्रह किया है.

सीएमओ एसके उपाध्याय ने बताया कि यह सभी संक्रमित लोग पहले से ही होम क्वॉरंटाइन थे . इनमें से कई लोगों के बाहर से आने की भी हिस्ट्री थी. इसके अलावा इनके संपर्क में आए प्राइमरी और सेकेंडरी लोगों की भी पड़ताल संबंधित अधिकारियों के माध्यम से की जाएगी, जिससे संक्रमण ग्रसित व्यक्तियों को ट्रेस किया जा सके.

सीएमओ ने कहा कि कचहरी परिसर, जेपी हॉस्पिटल चुर्क और राबर्टसगंज के ब्रह्मनगर इलाक़े को 14 दिनों के लिए सील किया जाएगा, जिससे कोरोना के मामलों को बढ़ने से रोका जा सके. सभी को इलाज के लिए राबर्ट्सगज के मधुपुर इलाके में स्थित एल वन अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details