उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 8500 परिवारों को मिलेगा 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' का लाभ - आयुष्मान भारत योजना

'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत सोनभद्र में 8500 परिवारों को चिन्हित किया गया है. इन परिवारों को 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' के तहत पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' के लिए 8500 परिवार चिन्हित किए गए.

By

Published : Jun 13, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जिन पात्र परिवारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है, उन परिवारों को अब 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' का लाभ मिलेगा. इस योजना के तहत जिले के 8500 परिवारों को चिन्हित किया गया है. योजना में चिन्हित परिवारों को वो सारी सुविधाएं मिलेंगी जो आयुष्मान भारत योजना के तहत मिलती हैं.

मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' के लिए 8500 परिवार चिन्हित किए गए.

8500 परिवारों को किया गया चिन्हित

  • जिन पात्रों को किसी कारणवश आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पाया है उन परिवारों को अब 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना' का लाभ मिलेगा.
  • इस योजना के तहत जिले में 8500 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जल्द ही इनका गोल्डन कार्ड बनेगा. जिससे यह परिवार इस सुविधा का लाभ उठा पाएं.
  • इस योजना के तहत लाभार्थियों को पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा, जिससे परिवार का कोई भी सदस्य 5 लाख तक का मुफ्त इलाज करा सकता हैं.

क्या है 'मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना'

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान भारत योजना के दायरे में न आ पाने वाले गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वालों के लिए ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान की शुरुआत की. इसके तहत लाभार्थी को पांच लाख रुपये का बीमा कवर मिलेगा. इस योजना से प्रदेश के 8 लाख 58 हजार परिवारों को फायदा होगा.

'जिले में 8500 पात्र लाभार्थियों को चयनित किया गया है, यह सूची जल्दी हमको उपलब्ध हो जाएगी . इस योजना में भी आयुष्मान भारत की तरह सारी सुविधाएं हैं. दरअसल प्रदेश सरकार का प्रयास है कि जिन पात्रों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला है, उन्हें ये लाभ दिया जाए. इसलिए प्रदेश सरकार ने सर्वे कराया और सर्वे रिपोर्ट के आधार पर पात्रों को चिन्हित किया गया है'.
- डॉ. सत्य प्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सोनभद्र

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details