सोनभद्र: लखनऊ से आए स्वास्थ्य विभाग के डायरेक्टर एके सिंह ने शुक्रवार को सोनभद्र जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. हेल्थ डायरेक्टर के औचक निरीक्षण से जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया. डायरेक्टर ने जिला अस्पताल पहुंचते ही अटेंडेंस रजिस्टर अपने कब्जे में ले लिया. निरीक्षण के दौरान उन्हें जिला अस्पताल में कई खामियां देखने को मिलीं. इस दौरान ओपीडी में एक डॉक्टर गैरहाजिर मिले. वहीं मरीजों को निजी अस्पताल रेफर किया जा रहा था और अस्पताल में अव्यवस्था का माहौल था. मामले में हेल्थ डायरेक्टर ने शासन स्तर पर कार्रवाई की बात कही है.
हेल्थ डायरेक्टर एके सिंह ने बताया कि उन्होंने जिला अस्पताल औचक निरीक्षण किया है. इस दौरान ओपीडी के निरीक्षण में पाया कि कुल 25 में से 7 डॉक्टर गैरहाजिर थे. डायरेक्टर ने बताया कि अस्पताल में काफी अव्यवस्था है. अस्पताल के गेट पर उन्हें एक मरीज जमीन पर पड़ा मिला. पूछने पर मरीज ने बताया उसे इमरजेंसी में मौजूद डॉक्टर ने निजी अस्पताल जाने की सलाह दी है. निदेशक ने बताया कि मरीज को पेशाब की नली लगनी थी, लेकिन उसको निजी अस्पताल भेजा गया है.