उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः मायके पक्ष और ससुराल पक्ष में मारपीट, 6 लोग घायल - ससुराल और मायके पक्ष में मारपीट

यूपी के सोनभद्र जिले में ससुराल और मायके पक्ष दहेज के विवाद में मारपीट हो गई. बताया जाता है कि एक पक्ष ने कुल्हाड़ी और धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस मारपीट में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए.

etv bharat
दो पक्षों में मारपीट.

By

Published : Oct 11, 2020, 6:27 AM IST

सोनभद्रःजिले के चुर्क चौकी क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार की शाम अरौली गांव में ससुराल और मायके पक्ष दहेज को लेकर आपस में भिड़ गए. एक पक्ष ने कुल्हाड़ी व धारदार हथियार से दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. इस घटना में दोनों पक्षों से 6 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया है.

सोनभद्र के चुर्क चौकी क्षेत्र के अरौली गांव में ससुराल और मायके पक्ष के लोगों में मारपीट हो गई. चांदनी नामक युवती ने बताया कि उसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर आए दिन विवाद करते हैं. उसने आरोप लगाते हुए कहा कि दो दिन पहले पति अलीशेख ने उसे मारा पीटा था. जिसको लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था. शनिवार की शाम दोनों पक्ष आपस मे भिड़ गए. दोनों पक्षों में जमकर लाठी एवं कुल्हाड़ी चली. जिसमें जुलेखा, सब्बू , सलमान, आजाद, फत्ते मुहम्मद, जमीला गम्भीर रूप से घायल हो गए.

घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाल अंजनी कुमार राय व सीओ राजकुमार त्रिपाठी मौके पर पहुंचे. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस अधिकारियों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. सीओ राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि इस मामले में अभी तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर पुलिस उचित कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details