सोनभद्रःजिले में लगातार कोरोना का कहर जारी है. सोमवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में 55 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पॉजिटिव मरीजों की संख्या पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहे हैं.
सोनभद्र में मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 924 - सोनभद्र में मिले 55 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
यूपी के सोनभद्र जिले में कोरोना का कहर जारी है. बीते सोमवार को जिले में एक साथ 55 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजो की संख्या 924 हो गई है.
सीएमओ.
नए संक्रमित मरीज जिले के रॉबर्ट्सगंज, घोरावल, चोंपन, ओबरा, दुद्दी और म्योरपुर क्षेत्र के रहने वाले हैं. मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर संबंधित क्षेत्र को सील करने और सैनिटाइज करने का अनुरोध किया है.
बता दें कि जिले में कोरोना एक्टिव मरीजों की संख्या 323 है. प्रशासन और स्वास्थ विभाग के लगातार प्रयासों के बाद भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. कोरोना के बढ़ते कहर से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST