उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: जिले में 52 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 192 - सोनभद्र ताजा खबर

यूपी के सोनभद्र में बुधवार को 52 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. वहीं अब जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 192 हो गई है. इसमें से 70 मरीज ठीक होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं.

etv bharat
जिले में 52 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jul 16, 2020, 5:05 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: प्रदेश में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं जिले में भी लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 52 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें पुलिसकर्मी सहित अन्य लोग शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमण की रिपोर्ट आने पर जनपद में हड़कंप मच गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी संक्रमितों को कोविड केयर हॉस्पिटल पहुंचा रही है. जहां पर सभी का इलाज किया जाएगा.

गुरुवार को प्राप्त हुए रिपोर्ट में जनपद में पहली बार 52 लोग कोरोना संक्रमित में पाए गए हैं. इसमें 10 लोग सेवाकुंज आश्रम में कार्यरत, सात पुलिसकर्मी सहित राबर्ट्सगंज, घोरावल, चोपन, बभनी व दुद्धी विकासखंड के लोग हैं. सभी लोगों को होम क्वारंटाइन पहले से किया गया था. रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम की तरफ से सभी के घर एंबुलेंस भिजवाकर उन्हें कोविड-19 हॉस्पिटल में शिफ्ट कराया जा रहा है.

वहीं जिस इलाके में संक्रमित पाए गए हैं. उस इलाके को सैनिटाइज कराने के लिए कहा गया है और उसे कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा रहा है, जिससे संबंधित इलाके के लोग बाहर न निकलें. गुरुवार को आई रिपोर्ट को लेकर कुल कोरोना मरीजों संख्या 192 हो गई है, जिसमें से 70 मरीज कोरोना वायरस से लड़कर जीत चुके हैं.

अभी भी 121 एक्टिव केस हैं और सोनभद्र के रहने वाले एक व्यक्ति की लखनऊ में कोरोना वायरस से मौत भी हुई है. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि 52 लोगों की गुरुवार को कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट आई है. सभी लोग पहले से होम क्वारंटाइन थे. सभी को कोविड केयर अस्पताल में भेजा जा रहा है. जहां पर इनका इलाज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details