सोनभद्र: जनपद के घोरावल कोतवाली इलाके के गांव उम्भा में जमीनी विवाद को लेकर भीषण गोलीबारी हुई. गोलीकांड में 11 लोगों की मौत और 27 घायल हुए थे. जांच में घटना के दौरान घोरावल कोतवाली में तैनात पांच पुलिसकर्मी पक्षपातपूर्ण कार्रवाई के दोषी पाए गए, जिसमें दो निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी और दो आरक्षी शामिल हैं. इनके ऊपर विभागीय कार्रवाई करते हुए 1 महीने के वेतन का अर्थदंड लगाया गया है.
17 जुलाई 2019 को घोरावल कोतवाली इलाके के गांव उम्भा में जमीनी विवाद को लेकर विवाद हुआ था. जिसमें एक पक्ष से गोलीबारी भी की गई थी. इस मामले में 11 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद पुलिस विभाग की तरफ से घोरावल कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मियों की भूमिका की भी जांच की गई.
जांच में पाया गया कि वहां पर पूर्व में तैनात दो निरीक्षक, एक मुख्य आरक्षी और दो आरक्षियों ने पक्षपातपूर्ण कार्रवाई की और कई लोगों के ऊपर बिना दोष के बेवज़ह 107/16 और अन्य धाराओं में एक पक्षीय कार्रवाई की. इस मामले में दोषी पाए जाने पर इन पुलिसकर्मियों के ऊपर विभागीय कार्यवाही के साथ ही साथ 1 महीने के वेतन का अर्थदंड लगाया गया है.