सोनभद्रः जिले में तेज बारिश और ओलावृष्टि की चपेट में आने से शुक्रवार को 5 लोगों की मौत हो गई. नक्सल प्रभावित रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के घाघरा नदी में कुछ लोग मछली पकड़ रहे थे. इसी दौरान पानी के तेज बहाव में 6 लोग बह गए. इनमें से 4 लोगों के शव कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में मिले. वहीं, दूसरी तरफ रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र में ओलावृष्टि की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया. रामपुर बरकोनिया और कोन पुलिस नदी में बह गये 2 अन्य लोगों की तलाश कर रही है.
रामपुर बरकोनिया के ग्राम प्रधान शिव मूरत ने बताया कि शुक्रवार की देर शाम पूरे इलाके में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. इसी दौरान कुछ स्थानीय ग्रामीण पहाड़ी नदी घाघरा में मछली पकड़ रहे थे. देर रात ये लोग वापस नहीं लौटे, तो ग्रामीणों ने उनके पहाड़ी नदी में आए तेज बहाव में उनके बह जाने की आशंका जताई थी. इसके बाद से ही उनकी तलाश की जा रही थी.
ग्राम प्रधान के अनुसार, नदी में बहने वालो में रामपुर बरकोनिया के गड़वान गांव की गीता देवी पत्नी रमेश अगरिया, संतरा पत्नी स्व.अमरनाथ, राजकुमारी पत्नी विनोद, राजपति पुत्र रमेश और अगरिया गांव का विमलेश (10) वर्ष पुत्र छोटेलाल निवासी खरहरा जुगैल और मटरिया पत्नी चनर भी तेज बहाव में बह गए थे. इसके अलावा रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के गड़वान की रहने वाली यशोदिया पत्नी रघुवीर की ओलावृष्टि की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गयी.
एडिशनल एसपी कालू सिंह ने बताया कि कोन थाना क्षेत्र के चकरिया में 3 महिलाओं और एक बच्चे का शव नदी के किनारे मिला है. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस चकरिया में सोन नदी के आसपास के क्षेत्र में भी सर्च ऑपरेशन भी चला रही है, जिससे अगर अन्य कोई शव हो तो उसको बरामद किया जा सके. रामपुर बरकोनिया क्षेत्र से नदी के तेज बहाव में बहने वाले सभी लोगों को बरामद नहीं किया जा सका है.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश के 65 जिलों में गरज के साथ बारिश की चेतावनी, एलो अलर्ट जारी