उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: खदान से तीन और शव बरामद, मृतकों की संख्या हुई पांच - सोनभद्र की खबरें

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में खदान धसने से पांच मजदूर उसके नीचे दब गए. इसमें से दो मजदूरों के शव मिल गए थे. वहीं शनिवार की रात तीन और मजदूरों के शव बरामद हुए हैं.

etv bharat
हादसे में वहां काम कर रहे पांच मजदूर दब गए थे.

By

Published : Mar 1, 2020, 10:21 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: ओबरा थाना क्षेत्र में बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खदान धंस गई. इससे वहां काम कर रहे पांच मजदूर दब गए थे. जिसमें से शनिवार रात तीन का शव बरामद कर लिया गया है. कुल मिलाकर बरामद शवों की संख्या पांच हो गई है.

हादसे में वहां काम कर रहे पांच मजदूर दब गए थे.

शारदा मंदिर के पीछे बिल्ली मारकुंडी खनन क्षेत्र में खनन हादसे में अभी मलबा हटाकर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन में एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लगातार जुटा हुआ है. पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है. बरामद शवों की पहचान सुरेंद्र कुमार, छोटेलाल, राम प्रहलाद, गुलाब और शिवचरण के रूप में की गई है. प्रशासन अभी भी सतर्कता बरते हुए लगातार मलबा हटाने का काम कर रहा है, जिससे कोई मजदूर उसमें दबा न रह जाए.

खदान धंसने के तत्काल बाद दो लोगों को घायल अवस्था में रेस्क्यू कर जिला अस्पताल भेज दिया गया था. वही पांच मजदूरों के शव निकाल लिया गया है.अभी भी लगातार मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. उच्च स्तरीय जांच के बाद खदान मालिकों पर कार्रवाई की जाएगी.

-योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी सोनभद्र

ये भी पढ़ें-अधिकारियों और ठेकेदारों की लापरवाही से हुआ सोनभद्र खदान हादसा: पकौड़ी लाल कोल

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details