सोनभद्र: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को जिले में 490 नये कोरोना मरीज मिले. इस बीच जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की भी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इससे पहले जिले के एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह भी कोरोना संक्रमित होने के बाद होम आइसोलेशन में हैं. एसपी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शासन ने पंचायत चुनावों को देखते हुए आईपीएस सुधा सिंह को सोनभद्र जिले के एसपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा है.
पंचायत चुनावों के दो दिन पहले डीएम मिले कोरोना पॉजिटिव
जिले में पंचायत चुनाव के लिए 29 अप्रैल को वोटिंग होना है. इसको लेकर प्रशासन द्वारा लगभग सारी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं. 28 अप्रैल को पोलिंग पार्टियां मतदान केंद्रों की तरफ रवाना हो जाएंगी. ऐसे में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. बता दें कि जिले के मुख्य विकास अधिकारी पहले से ही अवकाश पर चल रहे हैं. ऐसे में प्रशासन के सामने पंचायत चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न कराना एक चुनौती बन गया है.