सोनभद्र:जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. आज 49 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिले में अब कोरोना मरीजों की संख्या 695 हो गयी है. वहीं लगातार मिल रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों से जिला प्रशासन सकते में है.
आज जिले के राबर्ट्सगंज, रेणुकूट, रेनूसागर अनपरा, दुद्धी, डाला, ओबरा क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. बड़ी संख्या में मरीज रेणुकूट क्षेत्र के हिंडालको ग्रासिम कंपनी के आवासीय क्षेत्र, इसके अलावा अनपरा क्षेत्र के लैंको पावर कॉलोनी, रेनूसागर पावर कॉलोनी में मिले हैं. इससे यह साफ है कि कोरोना का प्रसार अब जिले के सुदूर दक्षिण क्षेत्र के औद्योगिक इलाकों में हो रहा है.