सोनभद्र: जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. शनिवार को 48 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई. जिसमें 11 पुलिसकर्मी और 37 अन्य लोग शामिल हैं. इतनी बड़ी संख्या में पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन, पुलिस व स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. जिन स्थानों पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उनको सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
सोनभद्र में आए कोरोना के 48 नए केस, 11 पुलिसकर्मी संक्रमित - सोनभद्र समाचार
सोनभद्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 250 के ऊपर पहुंच गई है. शनिवार को आई रिपोर्ट में 48 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं.
11 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव
शनिवार को आई रिपोर्ट में 11 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिसमें 9 पुलिसकर्मी दुद्धी थाने में तैनात थे. जबकि एक चुर्क चौकी और एक पिपरी थाने में तैनात है. सभी पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से कोविड केयर हॉस्पिटल भेजा जा रहा है, जहां पर उनका इलाज किया जाएगा. हालांकि दुद्धी और पिपरी थाने में पुलिस कर्मियों की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के तत्काल बाद थाने को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है.
शनिवार को 48 कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई. जिले में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 276 हो गई. इसके पूर्व शुक्रवार को 36, गुरुवार को 52 और बुधवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
204 एक्टिव केस
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि आज शनिवार को 48 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा है. जहां पर उनकी देखभाल और इलाज किया जाएगा. जनपद में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 276 हो गई है, जिसमें 71 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में कोरोना के 204 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.