उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज, आंकड़ा पहुंचा 399 - सोनभद्र कोरोना अपडेट खबर

यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार को 36 कोरोना मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है. वहीं जिले में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 399 पहुंच चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 137 है.

etv bharat
सोनभद्र में मिले 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज

By

Published : Jul 24, 2020, 6:55 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्र: जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है. शुक्रवार को कोरोना के 36 मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प मच गया. जिले के राबर्ट्सगंज, दुद्धी, म्योरपुर, अनपरा, ओबरा, बीना, रेनूकूट, पिपरी इलाके में संक्रमित मरीज मिले हैं. बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 399 पहुंच चुकी है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब भी 137 है.

जिले में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है, जबकि जिले के नगरीय क्षेत्रों में जिलाधिकारी के आदेश के बाद 24 जुलाई से ही लॉकडाउन लागू है, जो कि आगामी रविवार 26 जुलाई तक चलेगा. शुक्रवार को एक बार फिर 36 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कम्प की स्थिति है. अब पॉजिटिव मरीजों की संख्या 399 पहुंच गई है. इनमें से 263 मरीज ठीक होकर जा चुके हैं और 137 मरीज अब भी एक्टिव हैं, जबकि एक मरीज की इलाज के दौरान मौत भी हुई है.

सोनभद्र जैसे पिछड़े जिले में कोरोना नगरीय क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पैर पसार रहा है. एक तरफ जहां कोरोना का प्रसार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने कोरोना के 30 बेड के एलवन हॉस्पिटल मधुपुर को बंद कर दिया है. जिला प्रशासन ने बीमारी के प्रसार पर अगर गंभीरता से प्रयास नहीं किए, तो सोनभद्र में पॉजिटिव मरीजों की एक बड़ी संख्या सामने आएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details