सोनभद्र: जिले में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार को जिले में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. संक्रमित मरीज मिलने के बाद इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर दी. साथ ही प्रभावित क्षेत्र को सील कर सैनिटाइजेशन किए जाने का आग्रह किया.
सोनभद्र में मिले 36 नए कोरोना संक्रमित मरीज - सोनभद्र में कोरोना अपडेट
यूपी के सोनभद्र में 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. संक्रमित मरीज मिलने के बाद इस बात की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर दी. जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 739 पहुंच गई है.
जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 739 पहुंच गई है. अब तक कुल 456 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. वहीं 279 मरीजों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. जिले में अब तक कुल चार कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पॉजिटिव पाए गए मरीजों की संख्या के बारे में बताया. साथ ही साथ जिलाधिकारी से आग्रह किया कि संबंधित क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज किया जाए. जिले के रेणुकूट, रॉबर्ट्सगंज, कोन और दुद्धी क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. सीएमओ के मुताबिक सभी मरीजों को होम आइसोलेशन और कोविड-19 एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.