सोनभद्र:जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. सोमवार को आई रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए, जिसमें एक सिपाही भी शामिल है. कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जिन-जिन क्षेत्रों में कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं उनको सील कर सैनिटाइज किया जा रहा है.
सोनभद्र में सिपाही सहित 35 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में सोमवार को 35 कोरोना संक्रमित पाए गए. कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए कोविड-19 केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
सोनभद्र में रोजाना कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. सोमवार को दो बार में आई जांच रिपोर्ट में 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इसी के साथ अब जनपद में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 456 हो गई है. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 केयर हॉस्पिटल भर्ती कराया गया है, जहां पर उनका इलाज शुरू हो चुका है. वहीं जिन इलाकों में पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उसे कंटेनमेंट जोन बनाकर सैनिटाइजेशन कराने का काम शुरू कर दिया गया है.
सोनभद्र के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि सोमवार को दो बार में 15 और 20 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई. सभी 35 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड-19 केयर अस्पताल में एंबुलेंस से लाया गया. जहां पर उनकी देखभाल और इलाज किया जा रहा है. अब जिले में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 456 हो गई है, जिसमें 264 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल 191 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज चल रहा है.