सोनभद्रः शक्तिनगर थाना क्षेत्र स्थित कोयला खदान क्षेत्र में सोमवार को सड़क हादसा हो गया. मजदूरों को लेकर जा रही एक कंपनी की बस बीच सड़क में पलट जाने से हड़कंप मच गया. इस हादसे में 32 मजदूर घायल हो गए. सूचना पर पहुंची घायलों को बस से निकलवाकर अस्पताल पहुंचाया. इनमें से 15 मजदूरों की हालत गंभीर होने पर रेफर कर दिया गया है, जहां इलाज चल रहा है.
सोनभद्र के कोयला खदान में बस पलटने से 32 मजदूर घायल, 15 की हालत गंभीर - Bus overturned in Bina coal project
सोनभद्र के कोयला खदान क्षेत्र में बस पलटने से 32 मजदूर घायल हो गए. इनमें से 15 की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. फिलहाल सभी घायलों का इलाज जारी है.
पुलिस के मुताबिक, शक्ति नगर थाना क्षेत्र में स्थित बीना कोयला परियोजना में बीजीआर कंपनी आउटसोर्सिंग कंपनी की तरह कार्य करती है. सोमवार दोपहर 2 बजे की शिफ्ट खत्म होने के बाद सभी मजदूर खदान से निकलकर बस से घर जा रहे थे. इसी दौरान अचानक कोयला खदान क्षेत्र में ही बस खराब रास्ते के चलते पलट गई. बस पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह मजदूरों को बस से निकालकर बीना परियोजना चिकित्सालय पहुंचाया. जहां 15 मजदूरों की स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें नेहरू अस्पताल जयंत मध्य प्रदेश रेफर कर दिया गया.
शक्तिनगर थानाध्यक्ष राजेश सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे सभी 32 लोगों को रेस्क्यू करके बाहर निकाला और उन्हें बीना परियोजना चिकित्सालय पहुंचाया. घायलों में से 15 की स्थिति गंभीर देख कर उन्हें डॉक्टरों ने नेहरू अस्पताल जयंत मध्य प्रदेश रेफर कर दिया गया. बाकी घायलों का उपचार चल रहा है. इस हादसे में किसी के हताहत होने की अभी तक सूचना नहीं है.
इसे भी पढ़ें-रामपुर में बेकाबू ट्रक ने 5 लोगो को रौंदा, तीन की मौत