सोनभद्रः जिला प्रशासन पराली जलाने वालों पर निगाह रखने के लिए तीनों तहसीलों में कृषि अधिकारी, क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित की है. वहीं स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान और लेखपाल इसकी निगरानी करेंगे. जो किसान खेतों में पराली जलाएंगे उनके खिलाफ FIR के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा.
उप जिलाधिकारी ने बताया कि सेटेलाइट से भी पराली जलाने वालों की निगरानी की जा रही है, हालांकि जनपद सोनभद्र में सेटेलाइट रिपोर्ट में पराली जलाए जाने का मामला सामने नहीं आया है. वहीं प्रशासन ने पराली जलाने के आरोप में 30 किसानों को नोटिस जारी किया है और एक लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं 5 किसानों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.