उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः पराली जलाने पर 30 किसानों को नोटिस और पांच के खिलाफ FIR दर्ज

सुप्रीम कोर्ट के निर्देश के बाद सोनभद्र जिला प्रशासन पराली जलाने वालों के खिलाफ सख्ती बरत रहा है. इस बार जिले भर में 30 किसानों को पराली जलाने के कारण नोटिस दिया गया और पांच के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है.

etv bharat
पराली.

By

Published : Dec 14, 2019, 2:43 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्रः जिला प्रशासन पराली जलाने वालों पर निगाह रखने के लिए तीनों तहसीलों में कृषि अधिकारी, क्षेत्राधिकारी और उप जिलाधिकारी के नेतृत्व में टीमें गठित की है. वहीं स्थानीय स्तर पर ग्राम प्रधान और लेखपाल इसकी निगरानी करेंगे. जो किसान खेतों में पराली जलाएंगे उनके खिलाफ FIR के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा.

जानकारी देते अधिकारी.


उप जिलाधिकारी ने बताया कि सेटेलाइट से भी पराली जलाने वालों की निगरानी की जा रही है, हालांकि जनपद सोनभद्र में सेटेलाइट रिपोर्ट में पराली जलाए जाने का मामला सामने नहीं आया है. वहीं प्रशासन ने पराली जलाने के आरोप में 30 किसानों को नोटिस जारी किया है और एक लाख 25 हजार का जुर्माना लगाया है. वहीं 5 किसानों के ऊपर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.

इसे भी पढ़ेंः-लखनऊ: DGP ने महिला सुरक्षा के लिए जारी किए निर्देश, PRV में तैनात महिला कर्मचारियों को किया ब्रीफ

उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार पराली जलाने पर शख्ती की जा रही है. सेटेलाइट रिपोर्ट में हमारे जिले में पराली जलाने का मामला सामने नहीं आया है. यहां पर कुछ छिटपुट घटनाएं हुई हैं. लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. जो लोग पराली जला रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details