सोनभद्र:जनपद में जिला प्रशासन ने शुक्रवार को कोरोना बुलेटिन जारी कर कोरोना मरीजों की संख्या के बारे में जानकारी दी है. जिला प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक शुक्रवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 796 हो गई है. प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि अब तक कुल 514 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. जिले में अभी भी एक्टिव मरीजों की संख्या 277 है.
सोनभद्र में मिले 30 कोरोना संक्रमित मरीज - जिलाधिकारी एस राजलिंगम
यूपी के सोनभद्र में शुक्रवार को 30 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले. जिले में कुल मरीजों की संख्या अब 796 हो गई है. प्रशासन द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि अब तक कुल 514 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
30 संक्रमित मरीज जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में मिले हैं. दुद्धी, रेणुकूट, बीना, रॉबर्ट्सगंज और ओबरा आदि क्षेत्रों में कुल मिलाकर 30 मरीज मिले है. सीएमओ एसके उपाध्याय ने बताया कि सभी पाजिटिव मरीजों के बारे में जिला प्रशासन को अवगत करा दिया गया है. संबंधित क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज करने का अनुरोध जिला प्रशासन से किया गया है.
जिला प्रशासन द्वारा लगातार प्रयासों के बावजूद भी सोनभद्र में पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने जिले के ओबरा, रेनूकूट, रेनूसागर और अनपरा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है. साथ ही इन क्षेत्रों में दुकानों को प्रातः 8 बजे से दोपहर एक बजे तक ही खोलने का आदेश जारी किया गया है.