सोनभद्रः जनपद में लगातार पुलिस मादक पदार्थ और चोरी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को दुद्धी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से असलहा, एक कार सहित चार मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.
दुद्धी कोतवाली की पुलिस ने वाहन चुराकर बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक असलहा, चोरी की एक कार और चार मोटरसाइकिल बरामद की. जनपद के कई इलाकों से बाइक चोरी होने की सूचना विभिन्न थानों में दर्ज है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जो भी अपराधी गिरफ्तार किए जा रहे हैं. उनके संपत्ति की भी जांच की जाएगी. अगर उन्होंने अपराध के माध्यम से संपत्ति अर्जित की है तो उस पर कुर्क की कार्रवाई की जाएगी.