उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्रः वाहन चोर गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 4 बाइक और एक कार बरामद - दुद्धी थाना पुलिस

सोनभद्र जिले की दुद्धी थाना पुलिस ने शनिवार को एक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से चाोरी की चार बाइक और एक कार बरामद हुई है. वहीं एक बदमाश के पास से तमंचा बरामद हुआ है. सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है.

etv bharat
एसपी सोनभद्र

By

Published : Aug 29, 2020, 7:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

सोनभद्रः जनपद में लगातार पुलिस मादक पदार्थ और चोरी पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही है. इसी क्रम में शनिवार को दुद्धी कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोतवाली क्षेत्र से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इनके पास से असलहा, एक कार सहित चार मोटरसाइकिल बरामद की है. पूछताछ के बाद तीनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया.

दुद्धी कोतवाली की पुलिस ने वाहन चुराकर बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने एक असलहा, चोरी की एक कार और चार मोटरसाइकिल बरामद की. जनपद के कई इलाकों से बाइक चोरी होने की सूचना विभिन्न थानों में दर्ज है. इस संबंध में पुलिस का कहना है कि जो भी अपराधी गिरफ्तार किए जा रहे हैं. उनके संपत्ति की भी जांच की जाएगी. अगर उन्होंने अपराध के माध्यम से संपत्ति अर्जित की है तो उस पर कुर्क की कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना दुद्धी की पुलिस ने अच्छी कार्रवाई करते हुए वाहन चोर गैंग के सदस्यों को पकड़ा है. इनके पास से चार बाइक और एक फोर व्हीलर बरामद की गई है. इसमें एक बाइक दुद्धी और एक चोपन थाना क्षेत्र से चोरी की गई थी. बाकी गाड़ियों के विषय में जानकारी की जा रही है. इसमें एक अभियुक्त के पास से अवैध तमंचा भी बरामद हुआ है.

इन सबके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी. इन लोगों की जो संपत्ति अपराध से अर्जित की गई है, उसको भी कुर्क किया जाएगा. थाना दुद्धी पुलिस द्वारा किए गए सराहनीय काम के लिए उन्हें 10 हज़ार का इनाम दिया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details