उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूजा में शामिल होने आ रहे एक ही परिवार के 3 सदस्यों की सड़क दुर्घटना में मौत, जानें कहां का था परिवार - road accident in sonbhadra

छत्तीसगढ़ से पारंपरिक पूजा में शामिल होने सोनभद्र आ रहे एक परिवार की कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
सोनभद्र में सड़क दुर्घटना

By

Published : Mar 19, 2022, 3:19 PM IST

सोनभद्र. छत्तीसगढ़ से पारंपरिक पूजा में शामिल होने सोनभद्र आ रहे एक परिवार की कार शनिवार सुबह परसा टोला गांव के पास अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस दौरान कार सवार तीन लोगों की मौत हो गई. एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, छत्तीसगढ़ से आए परिजन घायल को इलाज के लिए अपने साथ छत्तीसगढ़ ले गए.

गौरतलब है कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के सूरजपुर से होली की पूजा में शामिल होने एक ही परिवार के चार लोग बभनी थाना क्षेत्र के राजासरई गांव आ रहे थे. इसी दौरान उनकी स्विफ्ट कार पेड़ से टकरा गई.

इस भीषण दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. इनमें केशव प्रसाद की पत्नी मानमती दुबे (70), उपेंद्र दुबे की पत्नी देवरूपी दुबे (55) और उपेंद्र दुबे का बेटा नवीन दुबे (24) शामिल हैं. वहीं गंभीर रूप से घायल उपेंद्र दुबे (56) गंभीर रूप से घायल हो गए. घायल उपेंद्र का बभनी सीएचसी में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें-Maharajganj: होली में खूनी संघर्ष, खूब चले लाठी डंडे, 10 से ज़्यादा घायल

घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छत्तीसगढ़ से आए परिजन घायल उपेंद्र को उपचार के लिए छत्तीसगढ़ लेकर चले गए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details