उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: शासन की तरफ से 3 लाख 60 हजार लीटर मिट्टी का तेल आवंटित

यूपी के सोनभद्र में शासन की तरफ से 3 लाख 60 हजार लीटर मिट्टी का तेल आवंटित किया गया है. यह मिट्टी का तेल गैस कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन धारकों को नहीं मिलेगा.

सोनभद्र समाचार.
जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय.

By

Published : May 4, 2020, 7:00 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: अति पिछड़े जनपदों में शामिल सोनभद्र के लिए उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से वित्तीय वर्ष 2020-21 के प्रथम त्रैमास अप्रैल, मई-जून के लिए 3 लाख 60 हजार लीटर मिट्टी का तेल आवंटित किया गया है. इसके पूर्व 2 महीने से लोगों को मिट्टी का तेल नहीं मिल पा रहा था. जिला प्रशासन की तरफ से उत्तर प्रदेश शासन को अवगत कराने के बाद शासन ने सोनभद्र को मिट्टी का तेल देने का निर्णय लिया.

यह मिट्टी का तेल गैस कनेक्शन और विद्युत कनेक्शन धारकों को नहीं मिलेगा. वहीं पात्र गृहस्थी कार्ड धारक को 1 लीटर और अंतोदय कार्ड धारक को 3 लीटर मिट्टी का तेल 15 मई से वितरित किया जाएगा. उत्तर प्रदेश शासन की तरफ से पिछले वर्ष पत्र भेजकर एक सर्वे करने के लिए कहा गया था. सर्वे में एलपीजी गैस एवं विद्युत कनेक्शन युक्त कार्ड धारकों को चिन्हित किया गया.

विभाग की वेबसाइट पर दर्ज है नाम
सर्वे के उपरांत दोनों सुविधाओं का जो लोग उपयोग कर रहे हैं, चाहे वह पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारक हों, उनको मिट्टी का तेल आवंटित नहीं किया जा रहा है. वहीं पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारक, ऐसे व्यक्ति जिनके पास विद्युत एवं एलपीजी कनेक्शन नहीं है, उन्हें मिट्टी का तेल वितरित किया जाएगा. यह मिट्टी का तेल उन्हीं लोगों को वितरित होगा, जिनका नाम विभाग की वेबसाइट पर 23 अप्रैल तक होगा.

गैस-बिजली कनेक्शन वालों को नहीं मिलेगा तेल
जनपद में 23 अप्रैल तक कुल 3,71,300 परिवारों का नाम खाद्य विभाग की वेबसाइट पर है. इसमें 60,071 अंत्योदय कार्ड धारक हैं और 13,024 ऐसे कार्ड धारक हैं, जिनके पास विद्युत एवं गैस कनेक्शन है. ऐसी स्थिति में इनको तेल का वितरण नहीं किया जाएगा. वहीं 47,045 अंत्योदय कार्ड धारकों को 3 लीटर की दर से मिट्टी का तेल दिया जाएगा.

15 मई से बांटा जाएगा मिट्टी का तेल
जनपद में 3,11,229 पात्र गृहस्थी के कार्ड धारक हैं, जिनमें एक 1,07,839 विद्युत एवं गैस कनेक्शन धारी हैं. जनपद में कुल 3,71,300 कार्ड धारक हैं, जिनमें से 1,20,863 कार्ड धारकों के पास विद्युत और गैस कनेक्शन है, जबकि 2,50,437 कार्ड धारक ऐसे हैं, जो मिट्टी का तेल पाने के लिए योग्य हैं. इन्हें 15 मई से दूसरे चरण के मुफ्त राशन वितरण के साथ मिट्टी का तेल उपलब्ध कराया जाएगा.

नि:शुल्क चावल वितरण के साथ बंटने की उम्मीद
जिला पूर्ति अधिकारी डॉ. राकेश कुमार तिवारी ने बताया कि 3 लाख 60 हजार लीटर मिट्टी का तेल आवंटित हुआ है. 1,20,863 लोगों के पास बिजली और गैस कनेक्शन है, उनको मिट्टी का तेल नहीं मिलेगा. शेष पात्र गृहस्ती कार्ड धारक के कार्ड पर 1 लीटर और अंत्योदय कार्ड धारक को 3 लीटर मिट्टी का तेल दिया जाएगा. उम्मीद है कि 15 मई से जब द्वितीय चक्र निशुल्क चावल वितरण शुरू होगा, उसके साथ मिट्टी का तेल भी बंटेगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details