सोनभद्र:लॉकडाउन के दौरान जनपद में दूसरे प्रांतों और शहरों से आये 270 लोगों को 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूरी होने के बाद गुरुवार को घर जाने की अनुमति दी गयी. इनमें 244 लोग मध्य प्रदेश के और 26 लोग सोनभद्र जिले रहने वाले हैं. मध्य प्रदेश के 244 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद खाद्य सामग्रियों की किट देकर बसों के माध्यम से उन्हें घर भेजा गया. इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.
सोनभद्र जिले की सीमाएं 4 राज्यों से सटी हुई हैं. लॉकडाउन के दौरान दूसरे प्रांतों से आने वाले लोग सोनभद्र के रास्ते से होकर जा रहे थे. इस दौरान सोनभद्र जिला प्रशासन ने सभी लोगों को रोककर उन्हें क्वारंटीन सेंटर भेज दिया गया. जहां 14 दिन की क्वारंटीन अवधि पूर्ण होने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कर इन लोगों को मध्य प्रदेश के सिगरौली, सागर सहित अन्य जनपदों के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों के माध्यम से रवाना कर दिया गया. बसों में भी इन लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे इसका पूरा ध्यान रखा गया.
सोनभद्र: 14 दिन क्वारंटीन पूरा होने के बाद मध्य प्रदेश के 244 और जनपद के 26 लोग भेजे गये घर - उत्तर प्रदेश में लॉकडाउन
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में गुरुवार को 270 लोगों को 14 दिनों का क्वारंटीन पूरा होने के बाद घर भेज दिया गया. जिन लोगों को गुरुवार को घर जाने की अनुमति दी गयी उनमें 244 लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं.
क्वारंटीन सेंटर से घर जाने वाले सभी लोगों को प्रशासन की तरफ से खाद्यान किट और अन्य जरूरी सामग्रियां दी गयीं. इन खाद्यान किट्स में आटा, चावल, दाल, तेल, आलू, प्याज और मसाला सहित जरूरी उपयोग की चीजें दी गई.
वहीं लॉकडाउन के दौरान बड़ी संख्या में सोनभद्र के रहने वाले लोग भी दूसरे प्रदेश और जनपदों से लौटे हैं. जिनकों जिले के अलग-अलग क्वारंटीन सेंटर में रखा गया है. इनमें से 26 लोगों को भी 14 दिन का क्वारंटीन पूरा होने के बाद स्वास्थ्य परीक्षण कर जाने की अनुमति दी गयी. इन लोगों को भी प्रशासन की तरफ से खद्यान किट और अन्य जरूरी सामानों के साथ परिवहन निगम की बसों के माध्यम से घर भेज दिया गया.