उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र में ट्रक और बस की जोरदार टक्कर, 24 घायल - Sonbhadra latest news

सोनभद्र जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया. हादसे में 24 लोग घायल हो गए. सभी घायलों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहीं, डॉक्टरों ने 7 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

etv bharat
बभनी थाना क्षेत्र

By

Published : Aug 28, 2022, 6:04 PM IST

सोनभद्रःबभनी थाना क्षेत्र के वाराणसी-अंबिकापुर मार्ग पर रविवार को बस और ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. हादसे में 24 लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बभनी में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने 7 घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

जानकारी के मुताबकि, अंबिकापुर से रेनुकूट की ओर आ रही निजी बस और फर्रुखाबाद से उड़ीसा की ओर जा रही ट्रक में आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस दौरान बस में सवार 24 यात्री घायल हो गए.

ये लोग हुए घायल
विनय कुमार(32) निवासी कुंडी, अंशु(25) निवासी मीरजापुर, ओंकार तिवारी(55) निवासी प्रतापपुर, वीरेंद्र कुमार(33) निवासी कुंडी, सुनील कुमार(25) निवासी कुंडी, विजय कुमार(22) निवासी आश्रम मोड़ सोनभद्र, सुरेश कुमार(45) निवासी नधिरा सोनभद्र, लक्ष्मीश्(30) निवासी वाड्रफनगर, अंशी(1) निवासी वाड्रफनगर, गोविंदा(22) निवासी पशुपतिपुर, आकाश पटेल(23) पशुपतिपुर, चंपा देवी(45) बीडर सोनभद्र, नागेश्वर(40) निवासी वाड्फनगर, अंजू यादव(20) निवासी रेनुसागर, रेखा शर्मा(65) निवासी मीरजापुर, अरमान(18) निवासी गोबरा, कलावती(60) निवासी सलवाही, महेंद्र(34) निवासी सलवाही, अभिषेक कुमार(25) निवासी भिंड, शैफाली(35) निवासी आरा, शाहिद(25) निवासी छत्तीसगढ़. फिलहाल सभी घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

पढ़ेंः मकान में घुसा अनियंत्रित ट्रक, एक की मौत 3 घायल

सीएचसी बभनी के अधीक्षक डॉ. राजन सिंह ने बताया कि गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. शेष सभी खतरे से बाहर हैं, उनका उपचार चल रहा है.

पढ़ेंः बरेली में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत, 15 घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details