उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: बारातियों को लेकर जा रही पिकअप पलटी, 2 बच्चों समेत 23 घायल - सोनभद्र

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में बारातियों को लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 23 लोग घायल हो गए. वहीं स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया.

पिकअप पलटने से 23 लोग घायल
पिकअप पलटने से 23 लोग घायल

By

Published : Jun 15, 2020, 2:41 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र: जिले के रॉबर्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कमहारी गांव के पास बरैला मंदिर के नजदीक देर रात बारातियों को लेकर जा रही एक पिकअप पलट गई. इस पिकअप से मिर्जापुर से बाराती सोनभद्र के चोपन इलाके में जा रहे थे. अचानक ओवरटेक करने के चक्कर में पिकअप अनियंत्रित हो गई और पलट गई. पिकअप में लगभग 20 से ज्यादा लोग सवार थे. पिकअप पलटने से चीख-पुकार की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी.

स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल एंबुलेंस बुलवाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल के लिए भेजा. अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल दो लोगों को वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि 21 लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

ओवरटेक के चक्कर में हुआ हादसा
जिला मिर्जापुर के मड़िहान थाना इलाके के जमुई गांव से पिकअप पर सवार होकर बाराती सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में जा रहे थे. पिकअप में लगभग 20 से ज्यादा बाराती सवार थे. राब‌र्ट्सगंज कोतवाली इलाके के कमहारी गांव के पास पिकअप का चालक ओवरटेक कर रहा था. इस दौरान अचानक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे पिकअप में सवार लोग घायल हो गए.

लोगों की चीखें सुनकर पहुंचे लोग
लोगों की चीखने-चिल्लाने की आवाज पर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे. लोगों ने तत्काल रॉबर्ट्सगंज पुलिस को सूचना दी. सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. साथ में सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी भी पहुंचे. तत्काल एंबुलेंस को बुलाकर सभी लोगों को जिला अस्पताल भिजवाया गया. वहीं जिला अस्पताल पहुंचने पर दो लोगों की स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया, जबकि बाकी लोगों का जिला चिकित्सालय में ही उपचार चल रहा है.

हादसे में 23 लोग हुए घायल
सीओ सिटी राजकुमार त्रिपाठी ने बताया कि पिकअप से मड़िहान थाने के अंतर्गत पड़ने वाले जमुई गांव से बारात आ रही थी, जोकि चोपन थाना क्षेत्र के बर्दिया गांव के पास एक गांव में जा रही थी. कमहारी गांव के बरैला मंदिर के पास पहुंची थी कि पिकअप ओवरटेक करने के चक्कर में पलट गई. इसमें 23 लोग घायल हैं, जिसमें 2 बच्चे और 21 अन्य लोग शामिल हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एंबुलेंस के माध्यम से सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया. यहां पर सभी लोगों का इलाज चल रहा है. दो लोगों की स्थिति गंभीर होने पर उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है.


ये भी पढ़ें-सोनभद्र: ट्रैक्टर पलटने से पिता की मौत, दो बेटों की हालत गंभीर

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details