उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र: 24 घंटे में 23 पुलिसकर्मी हुए कोरोना संक्रमित, थाना सील

सोनभद्र में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है. जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या 200 के ऊपर पहुंच गई है. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में 36 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें 23 पुलिसकर्मी शामिल हैं.

By

Published : Jul 17, 2020, 7:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

corona cases in sonbhadra
सोनभद्र में 71 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं

सोनभद्र:जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है. शुक्रवार को 36 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी जिसको मिलाकर जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या अब 228 हो गई है. इससे पहले गुरुवार को 52 और बुधवार को 25 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

शुक्रवार को आई पॉजिटिव रिपोर्ट में 23 पुलिसकर्मी और 13 अन्य लोग शामिल हैं. इनमें 19 पुलिसकर्मी पिपरी थाने में तैनात थे, जबकि चार की चुर्क पुलिस लाइन तैनाती थी. सभी पॉजिटिव मरीजों को एंबुलेंस के माध्यम से कोविड केयर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. इस अस्पताल में सभी कोरोना मरीजों का इलाज किया जाएगा.

48 घंटे के लिए सील हुआ थाना

पिपरी थाने में पुलिसकर्मियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तत्काल बाद थाने को सैनिटाइज कराने का काम शुरू कर दिया गया है. थाने को सील कर दिया गया है. पिपरी थाने का जरूरी काम वाम हाथीनाला थाने में किया जाएगा. पुलिस ऑफिस और पुलिस लाइन को भी सैनिटाइज किया जा रहा है. अगले 48 घंटे तक इन स्थानों को सील रखा जाएगा.

71 मरीज हुए ठीक

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि शुक्रवार को 36 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जनपद में कुल कोरोना संक्रमित की संख्या 228 हो गई है, जिसमें 71 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. अभी जिले में 156 केस एक्टिव हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details