उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सोनभद्र जिले में मिले एक साथ 20 कोरोना संक्रमित

यूपी के सोनभद्र जिले में एक साथ 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आने से हड़कंप मच गया. इसमें 9 कैदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. साथ ही जिला जेल में तैनात 8 सिपाही भी संक्रमित पाए गए हैं. इसके साथ ही खनन विभाग और स्वास्थ्य विभाग के एक-एक कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जानकारी देते  मुख्य चिकित्सा अधिकारी
जानकारी देते मुख्य चिकित्सा अधिकारी

By

Published : Jul 6, 2020, 7:35 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

सोनभद्र:जनपद में पहली बार हुआ है कि एक साथ कोरोना के 20 मरीजों की पुष्टि हुई है. इसमें 9 कैदियों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. साथ ही जिला जेल में तैनात 8 सिपाही भी संक्रमित पाए गए हैं. वहीं जेल प्रशासन ने जेल की बैरक को सैनिटाइज करने का आदेश दिया है.

खनन विभाग और स्वास्थ्य विभाग में मिला कोरोना पॉजिटिव

वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण पूरे देश में लगातार बढ़ रहा है. उसी क्रम में सोनभद्र जिले में 20 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. इसमें जिला जेल में निरुद्ध कैदी व कर्मचारी भी शामिल हैं. वहीं खनन विभाग में कार्यरत ड्राइवर और स्वास्थ्य विभाग का एक कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसको लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसके उपाध्याय ने जिलाधिकारी को संबंधित जगहों को संक्रमित क्षेत्र घोषित करने के लिए आग्रह किया है.

जिले में ये है कोरोना का आंकड़ा

जनपद में अभी तक कुल 6260 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें से 5367 लोगों की रिपोर्ट आ चुकी है. अभी 646 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है. अभी तक कुल 71 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है, जिसमें से 34 लोग ठीक होकर अपने घरों को जा चुके हैं, जबकि 37 लोग अभी भी संक्रमित हैं.

मुख्य चिकित्साधिकारी ने की पुष्टि

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि आज 20 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिसमें जेल के 9 कैदी व 8 कर्मचारी, खनन विभाग में कार्यरत चालक, स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी और एक अन्य व्यक्ति की कोरोना संक्रमित रिपोर्ट आई है. इसमें जेल के बैरकों को सैनिटाइज किया जा रहा है. साथ ही खनन विभाग को भी सैनिटाइज किया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details