सोनभद्रः जिले में मंगलवार को एक साथ 59 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने से हड़कंप मच गया. जिले के घोरावल, रॉबर्ट्सगंज, चोपन, ओबरा, डाला, रेणुकूट, रेनू सागर और अनपरा में कोरोना मरीज मिले हैं. अब जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 983 हो गई है. बीते 2 दिनों में जिला अस्पताल के कोविड-19 लेवल-2 अस्पताल में भर्ती 2 मरीजों की मौत भी हुई है.
सोनभद्रः जिले में कोरोना के 59 नए मामले आए सामने, 2 दिन में 2 की मौत - कोरोना समाचार सोनभद्र
यूपी के सोनभद्र जिले में लगातार कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं. मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक, जिले में 59 लोगों की कोरोना रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है. इसके बाद जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 983 पहुंच गया है.
जिले में मंगलवार को कुल 59 पॉजिटिव मामले सामने आए. इस तरह से जिले में कुल कोरोना मरीजों की आंकड़ा 983 पर पहुंच गया है. जिला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार, जिले के 655 मरीज कोरोना से जंग जीतकर घर जा चुके हैं, जबकि अभी भी 309 मरीज एक्टिव हैं. कोरोना से जिले में मौतों की संख्या 8 हो चुकी है.
मंगलवार को सीएमओ एस के उपाध्याय ने पॉजिटिव मरीजों की संख्या के बारे में जिला अधिकारी को सूचना दी और संबंधित क्षेत्र को सील कर सैनिटाइज करने का अनुरोध किया. जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के लगातार प्रयासों के बाद भी पॉजिटिव मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है. मरीजों की संख्या और साथ-साथ मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है.