उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

घर में घुसकर जहरखुरानों ने की वारदात, जानें कैसे 8 लोग बने शिकार - सोंनभद्र पुलिस

सोनभद्र में बिल्ली स्टेशन के पास एक ही परिवार के 8 लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए. दो युवकों ने परिवार के लोगों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया. परिवार के लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नशीला पदार्थ खिलाकर की लूट
नशीला पदार्थ खिलाकर की लूट

By

Published : Feb 3, 2021, 3:53 PM IST

सोनभद्र:ओबरा थाना क्षेत्र में बिल्ली स्टेशन के पास एक ही परिवार के 8 लोग जहरखुरानी का शिकार हो गए. आसपास के लोगों के मुताबिक बीती रात दो अज्ञात युवक पीड़ितों के घर आए थे. उन्होंने खुद को मुसाफिर बताकर परिवार से भोजन बनाने का आग्रह किया. इसके बाद दोनों युवकों ने परिवार को बाजार से सब्जी आदि लाकर दी. इसके बाद परिवार के सभी लोगों के साथ उन दोनों ने भी खाना खाया. खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य बेहोश हो गए.

जहरखुरानों का शिकार बने परिवार के सदस्य.
स्थानीय लोगों ने पहुंचाया अस्पतालपड़ोसियों को दूसरे दिन सुबह घटना की सूचना मिली तो उन्होंने सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती करवाया. वहां पर तीन की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया. सभी का इलाज चल रहा है. इस घटना में सुनीता देवी पत्नी मोहन बंसल, ज्योति बंसल पुत्री मोहन बंसल, मोनू बंसल पुत्र मोहन बंसल की हालत गंभीर बताई जा रही है. इन तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नगदी और जेवर ले गए बदमाश

पीड़ित परिवार के सदस्यों के बेहोश होने पर जहरखुरान नगदी और जेवरात लेकर भाग गए. बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने घर का सामान बाहर पड़ा देखा. घर का एक बॉक्स झाड़ियों में भी पड़ा मिला. इसके बाद उन्हें शक हुआ. लोगों ने घर के अंदर जाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. एसपी अमरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोग अस्पताल में भर्ती हैं. चोरी गए सामान के बारे में पता नहीं चल सका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details