सोनभद्र: जिला सोनभद्र में नाग पंचमी के अवसर पर चोपन के शिव भक्तों द्वारा गोठानी गांव में सोमनाथ शिव मंदिर पर जल चढ़ाने के लिए सोन नदी से जल लेकर शोभायात्रा में डीजे पर नाचते हुए जा रहे थे. शोभायात्रा जब महालपुर और गोठानी के बीच पहुंची तो ट्रक में लगे झंडे पर 11000 हाई टेंशन बिजली का तार झंडे के संपर्क में आने से लगभग 26 से ज्यादा संख्या में लोग घायल हो गए.
हाईटेंशन तार के चपेट में आने से 2 की मौंत 26 घायल. इस हादसे में दो युवतियों की मौके पर मौत हो गई है. घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चोपन में भर्ती कराया गया, जहां पर हालत गंभीर देखते हुए घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
जाने पूरा मामला-
- चोपन बैरियर के पास सोन नदी से जल भरकर शिवभक्त शोभायात्रा निकालकर गोठानी स्थित सोमनाथ मंदिर जा रहे थे.
- शोभायात्रा महालपुर तिराहे के पास पहुंची थी अचानक 11000 का हाईटेंशन बिजली का तार ट्रेलर पर लगे झंडे के संपर्क में आ गया.
- तकरीबन 26 से ज्यादा लोग घायल हो गए और दो युवतियां खुशबू और शिवकुमारी की मौत हो गई है.
- शोभायात्रा में गंभीर रूप से घायलो को ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है.
- घटना की जानकारी के बाद मौके पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी पहुंच कर घायलों का हाल जाना.
- इसके साथ ही भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक मिश्रा,सपा जिलाध्यक्ष विजय यादव समेत तमाम नेता भी पहुंचे.
- जिलाध्यक्ष विजय यादव ने घटना को बेहद दुखद बताते हुए 20-20 लाख मुआवजे की मांग किए हैं.
- जिलाध्यक्ष ने बताया कि कावड़ियों को लेकर सरकार तमाम दावे कर रही हैं, लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल ही चौपट है.
इसे भी पढ़ें :-
सोनभद्रः मुख्यमंत्री ने दी 75 हजार यूनिट अतिरिक्त खाद्य आपूर्ति की मंजूरी, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति को मिलेगा लाभ