सोनभद्रः राजस्थान के कोटा में रहकर इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी कर रहे 194 छात्रों को जिले में लाया गया. यहां पहुंचकर सबसे पहले एक निजी कॉलेज में डॉक्टरों की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया. इसके बाद उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया. कोटा से आए छात्रों के विषय में जानकारी लेने डीएम और एसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराकर, उन्हें उनके घरों के लिए रवाना किया.
सोनभद्रः कोटा से आए 194 छात्र किए गए होम क्वारंटाइन - 194 छात्रों की कोरोना जांच
रविवार को कोटा में कोचिंग कर रहे सोनभद्र जिले के 194 छात्रों की वापसी हुई. डॉक्टरों की टीम ने सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कर, उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया है.
राजस्थान का कोटा मेडिकल और इंजीनियरिंग की कोचिंग के लिए प्रसिद्ध है. जिले के छात्र-छात्राएं भी भारी संख्या में कोचिंग करने के लिए कोटा गए थे. कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन की वजह से वह वहीं पर फंस गए, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने कोटा में रह रहे स्टूडेंट्स के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बसों को भेजा.
14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन
जिले के 197 छात्र-छात्राएं रविवार को परिवहन निगम की बसों से जनपद में पहुंचे. यहां पहुंचने पर सतर्कता बरते हुए जिला प्रशासन की तरफ से सभी छात्र व छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया. सभी की रिपोर्ट निगेटिव रहने पर उन्हें उनके घर भेज दिया गया और उन्हें 14 दिन के लिए होम क्वारंटाइन कर दिया गया. जिला प्रशासन की तरफ से सभी छात्रों की जानकारी ले ली गयी है और स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार उन का ख्याल रखेगी.