सोनभद्र:जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग इसको सीमित करने के लगातार प्रयास कर रहा है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी लिस्ट के अनुसार आज फिर जिले में 19 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
सोनभद्र: कोरोना पॉजिटिव के 19 नए मामले आए सामने, संख्या हुई 646 - सोनभद्र कोरोना पॉजिटिव
यूपी के सोनभद्र जिले में आज 19 नए कोरोना पॉजिटिव मिले. जिले में अब कुल मरीजों संख्या 646 पहुंच गई है. इसमें 366 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं.
दरअसल, जैसे-जैसे सैम्पलिंग का दायरा बढ़ रहा है, वैसे-वैसे पॉजिटिव मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. आज जिले के चोपन, दुद्धी, परासी, अनपरा, ककरी कॉलोनी चित्रों में कोरोना पाजिटिव मरीज पाए गए. मुख्य चिकित्सा अधिकारी शशिकांत उपाध्यााय ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को राबर्ट्सगंज कोविड अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है.
बता दें कि जिले के प्रभावित 646 मरीजों में से 366 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं. इस तरह कुल एक्टिव केस अब 276 हैं. जिले में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें तीन की मौत बीएचयू वाराणसी और एक युवक की मौत मध्यप्रदेश के सिंगरौली में हुई है.