सोनभद्र: गौतम बुद्ध नगर से चलकर श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन सोनभद्र पहुंची. ट्रेन में 169 श्रमिक सवार थे. इस ट्रेन को सुबह 7:00 बजे ही पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन लगभग तीन घंटे लेट होकर 10:00 बजे सोनभद्र स्टेशन पहुंची. इस दौरान स्टेशन पर पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद थी. थर्मल स्क्रीनिंग के बाद सभी श्रमिकों को साईं मेडिकल कॉलेज सजौर भेज दिया गया. जहां पर इनका पंजीकरण कर उनके गृह जनपद भेजा जाएगा.
श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से सोनभद्र पहुंचे 169 मजदूर - उत्तर प्रदेश में प्रवासी मजदूर
लॉकडाउन के बीच बुधवार को श्रमिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से 169 मजदूर सोनभद्र पहुंचे. श्रमिकों को एक-एक बोगी खोलकर लाइन से स्टेशन पर उतारा गया और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग की गई.
इस ट्रेन से 169 श्रमिक सोनभद्र पहुंचे, जिसमें सोनभद्र के 100, झारखंड के 40, छत्तीसगढ़ के 5 और उत्तर प्रदेश के अन्य जनपदों के 24 प्रवासी श्रमिक थे. स्टेशन पहुंचने पर स्वास्थ विभाग की टीम ने मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया. स्वास्थ्य परीक्षण के बाद सभी लोगों को पंजीकरण के लिए बस के माध्यम से सजौर के साईं मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां पर उनके खान-पान व पंजीकरण की व्यवस्था की गई थी.
पंजीकरण के बाद सभी लोगों को बस के माध्यम से उनके गृह जनपद भेजा गया. सोनभद्र के रहने वाले श्रमिकों को उनके घर भेजा गया. साथ में उन्हें निर्देश दिया गया कि 14 दिन तक वह लोग होम क्वारंटाइन रहें. जो लोग लापरवाही करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.