उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक्सीडेंट में 15 लोग घायल - सोनभद्र में एक्सीडेंट

सोनभद्र के नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के कोतवाली रावर्टसगंज क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां मारकुंडी- चिरुई मुख्य मार्ग के पास एक मैजिक गाड़ी पलट गई. हादसे में 15 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया.

सोनभद्र
सोनभद्र

By

Published : Mar 22, 2021, 11:00 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 2:45 PM IST

सोनभद्रःजिले के नगवां विकास खण्ड क्षेत्र के कोतवाली रावर्टसगंज चिरुई पुलिस चौकी क्षेत्र में बड़ा हादसा हो गया. यहां मारकुंडी- चिरुई मुख्य मार्ग के पास अनियंत्रित होकर एक मैजिक गाड़ी पलट गई जिसमें 15 लोग घायल हो गए. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेज दिया. घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जाता है कि सभी लोग चिरूई क्षेत्र के पपडहवा गांव में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे.

इसे भी पढ़ेंः पिता की डांट से नाराज बेटे ने छोड़ा घर, पुलिस ने किया बरामद

वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे
जानकारी के अनुसार सभी लोग मिस्त्री गांव के निवासी हैं. सभी लोग एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापसी में मकरीबारी गांव के पास उनकी मैजिक गाड़ी पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार 15 लोग घायल हो गए. घायलों में संभुनाथ पुत्र स्व सहदेव, नवलेश सिंह पुत्र बेचू, अवधेश पुत्र डोमन सिंह, नंदू सिंह पुत्र डोमन सिंह, नवरंग प्रसाद पुत्र तपेश्वर, नरेश पुत्र कस्तूरी, उदय पुत्र भाली सिंह गोपाल पुत्र डोमन, केवट पुत्र हरिकृष्ण, ननकू सिंह पुत्र जंगी सिंह, गुलाब चंद पुत्र रूपु, नरायन सिंह पुत्र प्रिजन सिंह, नंदू पुत्र दुखनराम, सोनू कुमार पुत्र लल्ली सिंह, गंगा प्रसाद पुत्र बबली खरवार शामिल हैं. दुर्घटना में घायल सभी 15 लोगों का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. इनमें से 3 लोगों की हालत गंभीर है. जिला अस्पताल के डॉक्टर संदीप कुमार ने बताया कि हालत में सुधार ना होने पर उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 2:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details