सोनभद्र:जनपद में बरसात के मौसम में होने वाली बीमारियों से निजात दिलाने के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है. इसमें जनपद के 14 सौ से अधिक स्वास्थ्य कर्मी लगाए गए हैं. जो पूरे जनपद में लोगों को इन रोगों से बचाव के विषय में जानकारी दे रहे हैं. इसमें जिला मलेरिया अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है, जिनकी देखरेख में स्वास्थ्य टीमें जगह-जगह काम में लगी हुई हैं.
- जनपद में 7 विभाग की अलग-अलग लोगों को संचारी रोगों की घर तक जानकारी दे रही हैं.
- जनपद में मुख्य रूप से मलेरिया डेंगू सहित इस प्रकार की बीमारियां पूर्व के वर्षों में पाई गई हैं.
- जिसके मद्देनजर 1 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक का अभियान चलाया जा रहा है.
- जिले में 1446 आशाओं को प्रशिक्षण दिया गया है.
- जो अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोग से बचने के उपाय बताएं.
- इसकी समीक्षा प्रत्येक शनिवार को जिलाधिकारी करेंगे.
- इसकी पूरी रिपोर्ट सप्ताह भर में स्वास्थ्य कर्मियों को जिलाधिकारी को देनी है.