सोनभद्र: जनपद के चोपन विकासखंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत के 15 वार्ड सदस्यों में से 12 सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. वार्ड सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए मुख्य विकास अधिकारी को इस्तीफा सौंपा. इस्तीफा देने वाले सदस्यों का कहना था कि ग्राम प्रधान द्वारा किसी भी कार्य की जानकारी नहीं दी जाती है. सदस्यों द्वारा जब किसी कार्य का प्रस्ताव दिया जाता है, तो उस पर कोई सुनवाई नहीं होती है. हमारी बातों को सुना ही नहीं जा जाता है. इसलिए इस्तीफा दे दिया है.
सोनभद्र: ग्राम प्रधान के खिलाफ 12 सदस्यों ने सीडीओ को शपथ पत्र के साथ दिया इस्तीफा - सोनभद्र डीएम
यूपी के सोनभद्र में गुरुवार को कोटा ग्राम पंचायत के 15 वार्ड सदस्यों में से 12 सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया. ग्राम प्रधान पर पहले भी गबन का आरोप लगा था. जिसमे आरोप सिद्ध होने पर त्रिस्तरीय समिति ग्राम पंचायत का कार्य करने के लिए गठित की गई थी.
12 वार्ड सदस्यों ने दिया इस्तीफा.
जानें पूरा मामला
- मामला चोपन विकासखंड अंतर्गत कोटा ग्राम पंचायत का है.
- जहां 15 वार्ड सदस्यों में से 12 सदस्यों ने ग्राम प्रधान पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए बृहस्पतिवार को इस्तीफा मुख्य विकास अधिकारी को सौंप दिया.
- बृहस्पतिवार को कोटा ग्राम पंचायत के 12 से अधिक सदस्य अपने समर्थकों के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे.
- वे जिलाधिकारी को अपना इस्तीफा देना चाहते थे.
- लेकिन जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी के समक्ष इस्तीफा और शपथ पत्र देने को कहा गया.
- जिसके बाद सभी लोगों ने मुख्य विकास अधिकारी को सपथ पत्र के साथ अपना इस्तीफा सौंप दिया.
- कोटा ग्राम प्रधान पर यह पहला आरोप नहीं है, इसके पूर्व में भी गबन का आरोप लगाया गया था.
- जिसमें आरोप सिद्ध होने पर त्रिस्तरीय समिति ग्राम पंचायत का कार्य करने के लिए गठित की गई थी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST