सोनभद्र: जिले में गुरुवार को एक कैदी सहित 11 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जनपद में लगातार पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन पुलिस और स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना संक्रमित मरीजों को इलाज के लिए एंबुलेंस के माध्यम से कोविड केयर हास्पिटल भेजा जा रहा है. वहीं जिन स्थानों पर कोरोना वायरस के पॉजिटिव पाए गए हैं, उनको सील कर सैनिटाइज कराया जा रहा है.
सोनभद्र में कैदी समेत 11 लोग हुए कोरोना संक्रमित - hotspot area in sonbhadra
प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के तमाम एहतियत बरतने के बावजूद वैश्विक महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही हैं. उत्तर प्रदेश के अंतिम कोने पर स्थित सोनभद्र जिले में भी कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.
जिले में कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. हर दिन मरीजों की संख्या में भारी वृद्धि हो रही है. गुरुवार को आई रिपोर्ट में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसको मिलाकर जनपद में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 511 हो गई है. मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि सभी पॉजिटिव मरीजों को कोविड केयर अस्पताल में एंबुलेंस के माध्यम से लाया जा रहा , जहां उनकी देखभाल और इलाज किया जाएगा. वहीं जिले में अब तक 302 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 206 केस एक्टिव हैं.