उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बाल तस्करी : सोनभद्र के 11 आदिवासी बच्चे छत्तीसगढ़ से बरामद

सोनभद्र जिले के 11 बच्चों को तस्करी कर तस्कर तमिलनाडु ले जा रहे थे. लेकिन छत्तीसगढ़ की पुलिस ने तस्करों के चंगुल से सभी बच्चों को छुड़ा लिया. बरामद बच्चों को सोनभद्र के बाल कल्याण समिति को सौंप दिया गया.

नहीं थम रही बाल तस्करी
नहीं थम रही बाल तस्करी

By

Published : Nov 25, 2020, 2:59 PM IST

सोनभद्र :बच्चों की तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे. छत्तीसगढ़ के सूरजपुर बाल कल्याण समिति ने सोनभद्र के बाल कल्याण समिति को 11 बच्चों को सौंपा. इन बच्चों को छत्तीसगढ़ पुलिस ने 10 नवंबर को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया था. तस्कर सोनभद्र के बभनी और बीजपुर क्षेत्र से बच्चों को तमिलनाडु ले जा रहे थे. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के जरिए सभी बच्चों को घर पहुंचा दिया गया है.

जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि सोनभद्र के बीजपुर और बभनी थाना इलाके से आदिवासी बच्चों को तस्करी कर ले जाया जा रहा था. बच्चों को बस के जरिए तमिलनाडु ले जाया जा रहा था. इसी दौरान छत्तीसगढ़ पुलिस ने सरगुजा में इन बच्चों को बरामद कर लिया. इस दौरान तस्कर फरार हो गये.

बाल तस्करों के चंगुल से छुड़ाए गये सभी 11 बच्चों को छत्तीसगढ़ की बाल कल्याण समिति सूरजपुर ने सोनभद्र के बाल कल्याण समिति को सौंप दिया. सोनभद्र बाल कल्याण समिति ने औपचारिक प्रक्रिया पूरी कर इन सभी बच्चों को उनके माता-पिता को सौंप दिया है.

जिला प्रोबेशन अधिकारी अमरेंद्र पौतस्यायन ने बताया कि बाल तस्कर गिरोह का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. इस मामले में एसपी के साथ भी बातचीत की जा रही है ताकि ऐसे गिरोह पर अंकुश लगाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details