सोनभद्र:जनपद में 11 जुलाई से लेकर 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया गया. इस दौरान 103 महिला और सात पुरुषों की नसबंदी की गई. वही कार्यक्रम में लोगों को जागरूक कर परिवार नियोजन के विषय में सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर कैंप लगाकर जानकारी दी गई.
सोनभद्र: जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े में 103 महिला और 7 पुरुषों की हुई नसबंदी - सोनभद्र में महिलाओं की नसबंंदी
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 11 जुलाई से 31 जुलाई तक जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया गया. वहीं कार्यक्रम में परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरुक किया गया. इस दौरान 103 महिला और 7 पुरुषों की नसबंदी की गई.
![सोनभद्र: जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े में 103 महिला और 7 पुरुषों की हुई नसबंदी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4030611-thumbnail-3x2-img.jpg)
डॉ सत्यप्रकाश सिंह (फाइल फोटो)
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सत्यप्रकाश सिंह से बातचीत
जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा का आयोजन:
- जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़े के दौरान 103 महिलाओं एवं सात पुरुषों की नसबंदी की गई.
- एक बच्चे से दूसरे बच्चे के जन्म में अंतर के लिए 360 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन दिया गया .
- वही 100 महिलाओं को अस्थाई गर्भनिरोधक के लिए दवा दी गई और 174 महिलाओं को कॉपर टी लगवाई गई
- नसबंदी करवाने वाली महिलाओं को 2000 रुपये और पुरुषों को 3000 रुपये दिए जाते हैं.
- आशा को पुरुष नसबंदी पर 400 तथा महिला नसबंदी पर 300 रुपये दिए जाते हैं.
- जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जिले में स्वास्थ्य शिविर भी लगाया गया .
- आशा और स्वास्थ्य कर्मियों ने विभिन्न माध्यमों से परिवार नियोजन के बारे में लोगों को जागरूक किया.
हम लोगों ने जनसंख्या नियंत्रण पखवाड़ा मनाया, जिसमें 103 महिला 7 पुरुष की नसबंदी की गई साथ ही साथ 360 महिलाओं को अंतरा इंजेक्शन 100 महिलाओं को गर्भनिरोधक गोली और 174 महिलाओं को कॉपर टी लगवाई गई और जगह जगह पर कैंप लगाकर जागरूक करने का काम किया गया.
-डॉ. सत्यप्रकाश सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:13 PM IST