सोनभद्र:जिले के करमा थाना क्षेत्र के पगिया गांव में एक मकान की कच्ची दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई, जबकि दूसरा वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया और लोगों ने किसी तरह घायल को मलबे से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बताया जाता है कि बारिश के चलते दीवार जर्जर हो गई थी और अचानक भरभरा कर गिर गई, जिससे दुर्घटना घटित हो गई. तहसीलदार विकास पांडे ने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन दिया है.
सोनभद्र करमा थाना क्षेत्र के पगिया गांव में शुक्रवार की तड़के लगभग तीन बजे कच्चा मकान अचानक गिरने से एक वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई और एक व्यक्ति घायल हो गया. कच्ची दीवार की चपेट में आने से पुरुषोत्तम (65 वर्ष) और कन्हैया (45 वर्ष) बुरी तरह से घायल हो गये थे. ग्रामीणों ने तत्काल पगिया रोड एक निजी अस्पताल में दोनों को इलाज हेतु एडमिट कराया, जहां डॉक्टरों ने दोनों का प्राथमिक उपचार किया. पुरुषोत्तम की स्थिति गंभीर देख कर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जिला अस्पताल रॉबर्ट्सगंज में उपचार के दौरान पुरुषोत्तम की मौत हो गई. दुर्घटना में मृत वृद्ध के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सोनभद्र कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध की मौत, एक घायल - कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध की मौत
सोनभद्र के करमा क्षेत्र में दीवार गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति घायल हो गया है. लोगों ने किसी तरह घायल को मलबे से निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया.
![सोनभद्र कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध की मौत, एक घायल सोनभद्र कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध की मौत.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8764371-34-8764371-1599842416175.jpg)
सोनभद्र कच्ची दीवार गिरने से वृद्ध की मौत.
घोरावल तहसील के तहसीलदार विकास पांडे ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और हुए नुकसान का जायजा भी लिया. तहसीलदार ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने का आश्वासन भी दिया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:14 PM IST