उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुरः युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या - सीतापुर समाचार

यूपी के सीतापुर के रामपुरकलां थाना क्षेत्र में एक युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. उसका शव खेत की मेंड़ पर मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या
युवक की रस्सी से गला घोंटकर हत्या

By

Published : Feb 10, 2020, 3:35 AM IST

सीतापुर:जिले के थाना रामपुरकलां में एक युवक की गला घोंटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. युवक का शव खेत की मेंड़ पर बरामद हुआ. युवक के गले में खेतों के आसपास लगाई जाने वाली रस्सी कसी थी. सूचना पाकर पुलिस अधिकारी और स्थानीय फोर्स फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई.

रस्सी से गला घोंटकर युवक की हत्या.

रामपुरकलां थाना क्षेत्र के गौरा गांव का निवासी सुशील रावत लखनऊ में किसी रेस्टोरेंट में काम करता था. बीते करीब एक माह से सुनील घर पर ही था. शनिवार को वह काम पर वापस जा रहा था, तभी महमूदाबाद से लौट आया. घर से सुशील शाम को खेत देखने की बात कहकर निकल गया. इसके बाद सुशील का शव रविवार को गांव से बाहर जयराम यादव के गन्ने के खेत के पास मेड़ पर मिला.

सुशील के गले में खेतों में लगाई जाने वाले नायलॉन की रस्सी कसी हुई थी. सूचना पर रामपुरकलां थाने की फोर्स मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी. मृतक तीन भाइयों में दूसरे नम्बर पर था. उसकी पांच बहनें थीं, जिनमें से चार की शादी हो चुकी है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

युवक का शव खेत में मिलने की सूचना मिली थी. मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर मामले की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
-एमपी सिंह, एडिशनल एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details