सीतापुर: तंबौर थाना क्षेत्र के मोहल्ला नवाबगंज निवासी शानू नाम का एक युवक शारदा नदी में नहाते समय डूब गया. बताया जा रहा है कि युवक बेचने के लिए तरबूज खरीदने गया था, उसी दौरान शारदा नदी में नहाने लगा था. गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश की जा रही है.
सीतापुरः दोस्तों संग शारदा नदी में नहाने गया युवक डूबा, तलाश जारी - youth drowned in tambaur
सीतापुर जिले में मंगलवार को अपने दोस्तों के साथ शारदा नदी में नहाने गया एक युवक नदी में डूब गया. गोताखोरों के माध्यम से उसकी तलाश की जा रही है.
तरबूज खरीदने गया था युवक
बताया जा रहा है कि शानू पुत्र अलीम अपने मोहल्ले के दोस्तों के साथ ग्राम रायमरोड़ के पास शारदा नदी के किनारे बेचने के लिए तरबूज लेने गया था. इसी दौरान सभी लोग नदी में नहाने लगे और शानू गहरे पानी में चला गया. दोस्त को डूबता देख कुछ दोस्तों ने बचाने का प्रयास किया लेकिन वे खुद डूबने लगे और सब बाहर आ गए.
चीख पुकार सुनने पर आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े और पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कर रही है. इस घटना से युवक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.