सीतापुर: जिले के बिसवा थाना क्षेत्र में रविवार को मछली पकड़ने गया युवक पानी में डूब गया था. सोमवार को युवक का शव पानी में उतराता मिला है. कपिल पुत्र छोटकन्नू निवासी बोहरा अपने साथी सुनील और सोनू के साथ रविवार की सुबह किवानी नदी में मछली मारने गया था, जहां गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई.
सीतापुर: नदी में डूबे युवक का मिला शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप - उत्तर प्रदेश समाचार
यूपी के सीतापुर जिले में मछली मारने गए युवक का शव नदी में उतराता हुआ मिला है. वहीं मृतक के पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है.
घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों और कोतवाली प्रभारी बृजेश राय ने क्षेत्रीय और पीएससी की बाढ़ राहत टीम के गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढने का प्रयास किया. सोमवार सुबह घटनास्थल से करीब 500 मीटर की दूरी पर कपिल का शव उतराता दिखाई दिया. मौके पर मौजूद क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से शव को नदी से बाहर निकाला गया.
मृतक के पिता छोटकन्नू ने अपने पुत्र की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाली प्रभारी बिसवा बृजेश राय ने मामले में जानकारी देते हुए बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.