सीतापुर: मिश्रिख में धार्मिक आस्था के केंद्र दधीचि कुंड (Maharishi Dadhichi Kund) में एक बड़ा हादसा हुआ. कुंड में नहाने गये एक युवक की डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान युवक गहरे पानी में चला गया. 20 सेकंड तक युवक छटपटाता रहा. इसके बाद युवक की मौत हो गयी. कोई वहां खड़ा वीडियो तो बनाता रहा, लेकिन उसे बचाने कोई नहीं पहुंचा. ये वीडियो अब चर्चा का विषय बना हुआ है. सूचना मिलने पर मृतकों के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंची.
कमजोर दिल वाले न देखें ये वीडियो, 20 सेकंड मौत का तांडव LIVE - मौत के तांडव के 20 सेकंड LIVE
सीतापुर में महर्षि दधिचि कुंड में नहाने गया शख्स देखते ही देखते डूब (youth drowned in mishrikh) गया. उसकी मौत का खौफनाक वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
मिश्रिख स्थित महर्षि दधिचि कुंड में नहाने गये 40 वर्षीय दीपक गुप्ता की डूबने (Youth died in Maharishi Dadhichi Kund) के कारण मौत हो गयी. उसकी मौत का वीडियो सुर्खियां बटोर रहा है. उसके शव को ढूंढने के लिए नीमसार से गोताखोर बुलाय गये. युवक मिश्रिख का ही रहने वाला था. कपड़ों से युवक की पहचान हुई थी. मिश्रिख के दधीच कुंड में डूबने से कई लोगों की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें- मुक्कमल न हुई मोहब्बत तो एक ही साड़ी से दो फंदे बनाकर प्रेमी युगल ने दे दी जान