उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

करंट की चपेट में आने से किशोर की मौत - करेंट लगने से दो भैसों की मौत सीतापुर

सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रमद्वारी मजरे सिहारूखेड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मवेशी सहित किशोर की मौत हो गई.

दो मवेशी सहित किशोर की मौत
दो मवेशी सहित किशोर की मौत

By

Published : Dec 4, 2020, 9:28 PM IST

सीतापुर: सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र में रमद्वारी मजरे सिहारूखेड़ा गांव में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से दो मवेशी सहित किशोर की मौत हो गई. घटना की जानकारी होने पर परिजनों सहित ग्रामीण मौके पर पहुंचे. परिजनों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए घटनास्थल पर ही हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे महमूदाबाद एसडीएम के आश्वासन पर परिजन और ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म किया.

मौके पर हुई मौत
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के रामनाथ वर्मा शुक्रवार को दोपहर में पांच मवेशियों को लेकर गांंव के बाहर चराने के लिए निकला था. गांव के बाहर शारदा नहर साइफन के पास लोहे के दो विद्युत पोल लगे हैं. इन विद्युत पोलों के सहारे 11 हजार वोल्ट की लाइन गुजरती है. जानकारी के अनुसार, देर शाम तेज प्रकाश की भैंस लोहे के विद्युत पोलों के पास पहुंच गई. इंसुलेटर टूटने के कारण करंट खंभे में उतर आया और भैंस खंभे में छूते ही झुलसने लगी. भैंस को झुलसता देख तेज प्रकाश दौड़कर भैंस को बचाने का प्रयास करने लगा. इसी प्रयास में वह खुद करंट की चपेट में आ गया. करंट से झुलसकर तेज प्रकाश की मौके पर मौत हो गई.

परिजनों को मिली सहायता राशि

घटना में भैंस और उसके बच्चे की भी झुलसने से मौत हो गई. सूचना मिलते ही सीओ रवि शंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल पांडेय मयफोर्स मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी होने पर ग्रामीण मौके पर गए और शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे. ग्रामीणों द्वारा शव रखकर मौके पर प्रदर्शन की सूचना पर एसडीएम पीएल मौर्य भी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से बात की. एसडीएम पीएल मौर्य ने बताया कि विद्युत विभाग द्वारा पांच लाख रुपये की सहायता मृतक के परिजनों को दी जाएगी. इसमें से एक लाख रुपये शनिवार को तत्काल मुहैया कराया जाएगा. महमूदाबाद एसडीएम पीएल मौर्य के आश्वासन पर परिजनों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन खत्म कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details