उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत, एएसपी ने जांच शुरू की - youth died during treatment

महमूदाबाद में पुलिस की अभिरक्षा में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हालत बिगड़ गई. उसे गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि उनेरा गांव निवासी रामेंद्र को रात में पत्नी से विवाद होने के बाद पुलिस थाने ले आई थी.

etv bharat
पुलिस कस्टडी में युवक की मौत

By

Published : Feb 8, 2021, 5:39 PM IST

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस अभिरक्षा में युवक की मौत हो गई. पति-पत्नी के बीच विवाद होने के बाद पीआरवी 112 इस युवक को थाने लाई थी. पुलिस युवक से पूछताछ कर ही रही थी. इसी दौरान उसकी हालत बिगड़ गई. इस पर पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया. वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. एसपी के निर्देश के बाद पूरे मामले की जांच के लिए एएसपी एनपी सिंह मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत
पत्नी को पीटने का था आरोपजिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के उनेरा गांव की घटना है. रामेंद्र नामक व्यक्ति की पत्नी ने बीते दिन बेटी को जन्म दिया था. देर रात रामेंद्र अपनी पत्नी प्रियंका के साथ घर पर मारपीट करने लगा. परिजनों ने रामेंद्र को समझाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद परेशान परिजनों ने डायल-112 को इसकी सूचना दे दी. मौके पर पहुंची डायल 112 पीआरवी पुलिस रामेंद्र को महमूदाबाद कोतवाली ले गई.

देर रात बिगड़ गई तबियत

बताया जाता है कि देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की हालत बिगड़ने लगी और वह बेहोश हो गया. इस पर पुलिसकर्मीयों ने युवक को सीएचसी महमूदाबाद में भर्ती करा दिया. सोमवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. इसके बाद क्षेत्र में अफवाह फैलने लगी कि पुलिस कस्टडी में युवक की पिटाई के दौरान मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि पति-पत्नी के विवाद के दौरान युवक ने कोई विषैला पदार्थ खा लिया था. इसकी जानकारी किसी को नहीं हो सकी. इसके बाद युवक की सीएचसी में इलाज के दौरान मौत हो गई.

पीआरवी से सूचना आई थी कि महिला को उसका पति जान से मारने की कोशिश कर रहा है. दूसरी बेटी पैदा होने के कारण युवक अपनी पत्नी की पिटाई कर रहा था. युवक ने महिला सिपाही को बताया कि तबीयत खराब है. इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. वहां उसकी मौत हो गई. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारण स्पष्ट हो पाएगा. जिलाधिकारी को पत्र लिखा है. इस पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी की जाएगी.
-एनपी सिंह, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details