सीतापुर: जिले में मंगलवार को हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई. दुर्घटना राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर स्थित वैष्णो देवी पेट्रोल पंप के पास हुई. मामला जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र का है.
सीतापुर: बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, मौत - सीतापुर में सड़क दुर्घटना
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में सड़क पार करते समय बाइक सवार को ट्रक ने रौंद दिया, जिससे बाइक सवार युवक की मौत दो गई.
जिले के मानपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी 36 वर्षीय वीरेंद्र कुमार पुत्र विश्राम किसी काम से कमलापुर आया था. वह अपनी बाइक के घर वापस जा रहा था. इस दौरान वह कमलापुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 24 पर वैष्णो देवी पेट्रोल पंप के समीप डिवाइडर को गलत तरीक से पार कर रहा था. तभी वह सीतापुर से लखनऊ की ओर जा रहे ट्रक की चपेट में आ गया.
दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को लिए भेज दिया है. कमलापुर थाना प्रभारी रामनरेश यादव ने बताया कि ट्रक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.