उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सीतापुर: अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई बाइक, युवक की मौत - सड़क हादसे में एक युवक की मौत

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई.

road accident in sitapur
सड़क हादसा.

By

Published : Aug 5, 2020, 8:41 PM IST

सीतापुर: अटरिया थाना क्षेत्र के गोधना गांव के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर एक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई. इस बाइक पर दो लोग सवार थे. इस घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गई. वहीं दूसरा बाइक सवार युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

जिले में बुधवार को सुनील (25), राम मिलन निवासीगण लुधौरा थाना कमलापुर दोनों एक मोटरसाइकिल से लखनऊ जा रहे थे. जनपद अन्तर्गत अटरिया थाना क्षेत्र के गोधना के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग-24 पर उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क पर गिर गई. इस घटना में दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए.

दोनों घायलों को सीएचसी सिधौली में भर्ती किया गया, जहां पर डॉक्टरों ने सुनील को मृत घोषित कर दिया. वहीं राम मिलन की हालत गंभीर बनी हुई है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. सूचना पर सीएचसी पहुंची अटरिया पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details