सीतापुर :मानपुर थाना क्षेत्र में धान की खंदाई कर रहे युवक की थ्रेसर की चपेट में आने से मौत हो गई. घटना की जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची मानपुर पुलिस ने युवक के क्षत-विक्षत शव को थ्रेसर से बाहर निकाला. उसके बाद पंचनामा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना मानपुर स्थित ग्राम पंचायत मानपुर के मजरा दमैला निवासी मुकेश (22 वर्ष) पुत्र रामसेवक शुक्रवार देर शाम करीब साढ़े पांच बजे अपने धान की थ्रेसिंग कर रहा था. मुकेश ने थ्रेसर में ज्यों ही धान का मुट्ठा लगाया कि अचानक वह थ्रेसर के जोंगे में घुस गया. मुकेश का शरीर खंदकर टुकड़ों में तब्दील हो गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई. इस दर्दनाक घटना की खबर लगते ही ग्रमीणों में हड़कंप मच गया.
सीतापुर: थ्रेसर में फंसकर युवक की दर्दनाक मौत - थ्रेसर में फंसने से युवक की मौत
सीतापुर में धान की खंदाई करते वक्त एक युवक थ्रेसर की चपेट में आ गया, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने युवक के क्षत-विक्षत शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
थ्रेसर में फंसकर युवक की मौत.
मौके पर पहुंची मानपुर पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से मृतक के क्षत-विक्षत शरीर को थ्रेसर से किसी तरह बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.