सीतापुर: जिले के पिसावां थाना क्षेत्र में एक युवक का शव लावारिस अवस्था में बरामद किया गया. मृतक की शिनाख्त कर ली गई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
लावारिस अवस्था में मिला युवक का शव
मामला पिसावां थाना क्षेत्र के अकरोहा गांव का है. गांव के बाहर खेत में युवक का शव बरामद हुआ. युवक की हत्या ईंट से कूचकर की गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस की मदद से मृतक की शिनाख्त लखीमपुर खीरी के थाना मैगलगंज निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र वर्मा के रूप में हुई.